ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रेलवे में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। पूर्वी रेलवे ने 3115 पदों पर अप्रेंटिस की बंपर भर्ती निकाली है। 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट धारक युवा 14 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) के तहत पूर्वी रेलवे कोलकाता ने बड़ा भर्ती अभियान शुरू किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत हावड़ा, लिलुआ, सियालदह, आसनसोल, मालदा, कंचरापाड़ा और जमालपुर वर्कशॉप में ट्रेड वाइज कुल 3115 पदों पर चयन किया जाएगा।
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी। पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है।
इन कार्यों के लिए होंगी नियुक्तियां
विभिन्न डिवीजनों में फिटर, वेल्डर, इलेक्टि्रशियन, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, डीजल मैकेनिक, वायरमैन और रेफ्रिजरेशन व एसी मैकेनिक जैसे ट्रेड में नियुक्तियां की जाएंगी। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways. gov.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना अवश्य पढ़ें। आवेदन के दौरान सभी जानकारियां ध्यान से भरें और जरूरी दस्तावेज सही फॉर्मेट में अपलोड करें।ं