ब्लिट्ज ब्यूरो
कोलकाता। बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने केंद्रीय चुनाव आयोग को सूचित किया है कि वह राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए पूरी तरह तैयार है।
सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से सीईओ कार्यालय को पत्र लिखकर पूछा गया था कि एसआईआर को लेकर उसकी तैयारियां कहां तक पहुंची हैं। इसके जवाब में सीईओ कार्यालय की ओर से बंगाल के सभी जिलों से आई एसआईआर ईकी तैयारियों से संबंधित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई है। अब से किसी भी बूथ के अंतर्गत 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। इसके फलस्वरूप बंगाल में बूथों की संख्या 80,680 से बढ़कर 94,000 से कुछ अधिक हो गई है। इसकी जानकारी राज्य के सभी राजनीतिक दलों की दे दी गई है। मालूम हो कि बिहार में एसआईआर का काम हाल में समाप्त हुआ है। अब बंगाल समेत बाकी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में इसे शुरू किया जाएगा। बंगाल में एसआईआर 2002 में हुआ था। एसआईआर के तहत सीईओ के नेतृत्व में जिला चुनाव अधिकारी (जिलाधिकारी) अतिरिक्त जिलाधिकारी, चुनाव पंजीकरण अधिकारी, अतिरिक्त चुनाव पंजीकरण अधिकारी व बूथ स्तरीय अधिकारी के साथ मिलकर मतदाता सूची में दर्ज नाम वाले लोगों के घरों में जाकर समीक्षा करेंगे।































