ब्लिट्ज ब्यूरो
लंदन। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। वे लंदन में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन से ट्रेनिंग ले रहे हैं। कोहली अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के मैच खेलेंगे।
36 साल के भारतीय बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रैक्टिस का फोटो पोस्ट किया, जिसमें वे नईम अमीन के साथ दिख रहे हैं। नईम के हाथ में कोहली का बल्ला भी है। विराट ने लिखा- ‘तैयारी में मदद करने के लिए शुक्रिया भाई। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।’
विराट कोहली ने 9 मार्च 2025 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। 













			

















