ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने रेल पटरियों के बीच सोलर पैनल सिस्टम स्थापित कर भारतीय रेलवे के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है। यह अनूठी पहल भारतीय रेलवे को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की ओर ले जाने में मदद करेगी। पायलट प्रॉजेक्ट के तहत रेल इंजन कारखाने की लाइन संख्या 19 पर 15 किलोवॉट क्षमता का सोलन पैनल स्थापित किया गया है।
इस परियोजना में स्वदेशी डिजाइन का उपयोग कर 70 मीटर लंबे रेल ट्रैक पर 28 सोलर पैनल लगाए गए हैं। सोलर पैनलों को रबर पैड और एपॉक्सी एडहेसिव से कंक्रीट स्लीपर से चिपकाया गया है, जिससे धातु-कंक्रीट का मजबूत बंधन सुनिश्चित हो सके। खास बात यह है कि ये सोलर पैनल ट्रेन के आवागमन में बाधा नहीं डालेंगे।