नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात पीएम मोदी के आवास पर हुई। इस दौरान शुभांशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें और एक्सिओम-4 मिशन का मिशन पैच प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया। इस मुलाकात में अंतरिक्ष कार्यक्रम और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। शुभांशु शुक्ला ने अपने अंतरिक्ष के मिशन और अनुभवों की विस्तार से जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने शुक्ला का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चले।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे. वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे।
शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था।
दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विमान में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं। मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे। मैं मिशन के बाद पहली बार सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं। मुझे लगता है जिंदगी यही है – सब कुछ एक साथ।
©2024 Blitz India Media -Building A New Nation