ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों एक ओर अपने कंधे की सर्जरी से उबर रहे हैं, वहीं हाल ही में फिल्म जवान के लिए मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं। इसी बीच उनकी खुशी को दोगुना करने आ रही है, बेटे आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’। इसी सिलसिले में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन और शो की पूरी टीम के साथ मीडिया से रूबरू हुए।
‘मैं एक हाथ से कई सारे काम कर लेता हूं’
उन्होंने आगे कहा, ‘वैसे, मैं एक हाथ से कई सारे काम कर लेता हूं। दो हाथों के बिना सिर्फ आपका प्यार बटोरने में दिक्क त होती है।’ शाहरुख ने हंसी-हंसी में यह भी बताया कि जब आर्यन ने उन्हें बताया कि वह एक शो बनाने वाला है, जो बाॅलीवुड पर होगा, जिसमें पागलपन होगा, तो मुझे लगा कि यह मन्नत का सीसीटीवी तो यू ट्यूब पर नहीं डाल रहा है। लेकिन वह कुछ फ्रेश और अनोखा लेकर आ रहे हैं। बेटे आर्यन को स्टेज पर लाते वक्त शाहरुख एक पिता की तरह भावुक भी दिखे। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत शुक्रगुजार हूं मुंबई, महाराष्ट्र और पूरे देश की धरती का, जिसने मुझे तीस साल तक आप लोगों का मनोरंजन करने का मौका दिया। आज मेरा बेटा इस पावन धरती पर अपना पहला कदम रख रहा है।
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने उसे एक-दो बातें ही सिखाई हैं कि बॉक्स ऑफिस या फिल्म समीक्षकों के सकारात्मक रिव्यू सफलता की गांरटी नहीं होती है, पर मेहनत में सौ प्रतिशत फुल टाइम गारंटी होती है।