ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। निजी कारों, जीप और वैन के लिए 3,000 रुपये में वार्षिक फास्टैग पास सुविधा स्वाधीनता दिवस से लागू हो गई । यह पास एक साल में 200 बार टोल प्लाजा पार करने की सुविधा देगा।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने राजमार्ग यात्रा एप पर पास एक्टिवेशन लिंक उपलब्ध करा दिया है। एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर पास एक्टिवेशन लिंक जल्द उपलब्ध हो जाएगा। टोल पास की सुविधा केवल गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों के लिए है।