ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी दिशानिर्देशों के तहत आने वाले सभी कपास की खरीद बिना किसी व्यवधान के की जाएगी। समय पर, पारदर्शी और किसान केंद्रित सेवा वितरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, एक अक्तूबर से शुरू होने वाले खरीफ विपणन सीजन के दौरान एमएसपी की तैयारियों का आकलन किया जा रहा है।
सिंह ने कहा, इस सीजन से नए लॉन्च किए गए कपास-किसान मोबाइल एप के माध्यम से कपास किसानों का देशव्यापी आधार आधारित स्व-पंजीकरण और 7 दिवसीय रोलिंग स्लॉट बुकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्देश्य खरीद कार्यों को सुव्यवस्थित व पारदर्शिता सुनिश्चित करना और राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे आधार लिंक्ड भुगतान सक्षम बनाना है। पिछले साल शुरू की गई एसएमएस आधारित भुगतान सूचना सेवा भी जारी रहेगी।