ब्लिट्ज ब्यूरो
रियाद। सऊदी अरब की सेना ने चीन के लेजर वेपन सिस्टम को महाघटिया कहा है। सऊदी अरब दुनिया के उन पहले देशों में से एक था, जिसने चीन से लेजर गाइडेड एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था। सऊदी अरब हालांकि अमेरिकी पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भी इस्तेमाल करता है, लेकिन उसने चीन से लेजर गाइडेड एयर डिफेंस सिस्टम इसलिए खरीदा था ताकि ड्रोन स्वार्म हमले को नाकाम कर सके।
इसीलिए उसने चीन की स्काईशील्ड इंटीग्रेटेड एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदा था, जो टेस्ट के दौरान बुरी तरह से नाकाम रहा है। सऊदी ने फरवरी 2024 में ये लेजर वेपन खरीदा था और अभी इसकी टेस्टिंग की गई है, जिसमें ये नाकाम हो गया है।
चीन के इस लेजर एयर डिफेंस सिस्टम में ड्रोन रडार, जैमिंग व्हीकल्स और चीन इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन (सीईटीसी) का साइलेंट हंटर लेजर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन शामिल है। शुरुआती टेस्ट के दौरान ड्रोन हमलों के सामने ये एयर डिफेंस सिस्टम बुरी तरह से नाकाम हो गया। ठीक वैसे ही जैसे भारतीय हमलों के समय पाकिस्तान में चीनी एयर डिफेंस सिस्टम टांय बोल गया था।