ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) अगले हफ्ते से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को हवाई अड्डे से जोड़ने वाली लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। ये रूट सेक्टर-16, बॉटेनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी, जेपी विशटाउन और परी चौक को कवर करेंगे। बता दें एयरपोर्ट से लखनऊ और अयोध्या के लिए बस सेवाएं पहले से ही संचालित हो रही हैं।
खास बात ये है कि यात्री इस लग्जरी सेवा का लाभ 199 रुपये में उठा सकेंगे। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार, “करीब 20% यात्री सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे दिल्ली देश का सबसे बेहतर कनेक्टेड एयरपोर्ट बना हुआ है। नई सेवा से यह हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि यह यात्रियों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने-जाने के लिए प्रीमियम और भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध कराएगी।”
इन बसों में रियल-टाइम ट्रैकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीसीटीवी निगरानी, पर्याप्त लगेज स्पेस और आरामदायक रिक्लाइनिंग सीट जैसी सुविधाएं होंगी। डीआईएएल के सीईओ विदेह कुमारी जयपुरीयर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य हवाई यात्रा और शहरी ट्रांजिट के बीच की खाई को कम करना है। उन्होंने कहा, “हम सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर कार्बन फुटप्रिंट कम करना, शहर की सड़कों से भीड़ हटाना और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी व यात्री सुविधा में नए मानक स्थापित करना चाहते हैं।”
टिकट एप, प्राइवेट ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ट्रैवल प्लेटफॉर्म से बुक किए जा सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग काउंटर टर्मिनल 1 और 3 के आगमन क्षेत्र में उपलब्ध होंगे और सभी टर्मिनलों पर निर्धारित बोर्डिंग प्वॉइंट रहेंगे।
डीआईएएल ने कहा, “इस लॉन्च के साथ, दिल्ली एयरपोर्ट खुद को हीथ्रो, चार्ल्स डी गॉल, बर्लिन ब्रैंडेनबर्ग, वियना और एम्स्टर्डम जैसे अग्रणी वैश्विक एविएशन हब्स की कतार में खड़ा कर रहा है।”