ब्लिट्ज ब्यूरो
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलावासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना के लिए अब तक 84 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है। कुल 53 गांवों से होकर गुजरेगा यह रिंग रोड।
रिंग रोड पर चार फ्लाईओवर, एक रेलवे ब्रिज और पांच अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एक बड़े ब्रिज और 37 बाक्स कलवट का निर्माण भी होगा। कुआनो नदी समेत कई स्थानों पर ब्रिज तैयार किए जाएंगे, जिससे सड़क और रेलवे क्रासिंग की समस्या दूर हो जाएगी।
बरवनिया से बक्सर होते हुए कुआनो नदी तक चार किलोमीटर में पोकलेन मशीनों से खोदाई पूरी कर ली गई है। सोनूपार और दसकोलवा पेट्रोल पंप के पास फ्लाईओवर निर्माण जारी है। बेलाड़ी से पिपरा-गौतम मार्ग पर बन रहे फ्लाईओवर का ढांचा भी लगभग तैयार हो चुका है।
कितना होगा खर्च?
ऐसा बताया जा रहा है कि 1138 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रिंग रोड की लंबाई 22.150 किलोमीटर होगी। इस मार्ग के निर्माण की जिम्मेदारी भारद्वाज कंपनी को सौंपी गई है। परियोजना के पहले चरण में 22.5 किलोमीटर लंबी सड़क धरातल पर उतरने लगी है, जिससे कार्य तेजी पकड़ रहा है।
किसानों को मुआवजा वितरण
7152 काश्तकारों के लिए 304.97 करोड़ रुपये की अवार्ड धनराशि घोषित की गई थी। इसके तहत अब तक 257.35 करोड़ रुपये किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। लगभग 84 प्रतिशत किसानों को उनके बैंक खाते में भुगतान भेजा जा चुका है, जबकि शेष राशि जल्द ही जारी होगी।
कुछ मामलों में न्यायालय विवाद एवं अंश विवाद के कारण 29.07 करोड़ रुपये की धनराशि अभी बकाया है। प्रशासन की ओर से शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है और शीघ्र ही इन मामलों का निपटारा कर शेष मुआवजा भी किसानों को वितरित कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्रालय की देखरेख
रिंग रोड निर्माण की जिम्मेदारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय ने सीधे अपने हाथ में रखी है। परियोजना का पहला चरण 53 गांवों में 111 हेक्टेयर भूमि पर पूरा किया जा रहा है। वर्ष 2027 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।