ब्लिट्ज ब्यूरो
बेंगलुरु। बेंगलुरु की इलेक्टि्रक टू-व्हीलर कंपनी सिंपल एनर्जी ने देश की पहली ऐसी इलेक्टि्रक मोटर बनाई है, जिसमें रेयर अर्थ एलिमेंट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि अब इस मोटर के लिए चीन से आने वाले रेयर मैटल की जरूरत नहीं होगी। ये उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि कुछ महीने पहले चीन ने भारत को रेयर अर्थ मैटेरियल की सप्लाई रोक दी थी, जिससे ईवी इंडस्ट्री पर बड़ा असर पड़ा था, लेकिन सिंपल एनर्जी ने इस मुश्किल को अवसर में बदल दिया और भारत की पहली ऑटो कंपनी बन गई जिसने बिना रेयर अर्थ एलिमेंट्स वाली मोटर का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया है।
रेयर अर्थ एलिमेंट्स यानी विशेष धातुएं, जैसे नीओडिमियम और डाइसप्रोशियम, इलेक्टि्रक मोटरों को तेज और टिकाऊ बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। अभी तक इन धातुओं का अधिकांश हिस्सा चीन से आता था। इसलिए जब चीन ने भारत को रेयर अर्थ मैटेरियल की सप्लाई पर पाबंदी लगाई, तो इलेक्टि्रक व्हीकल इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था, लेकिन सिंपल एनर्जी ने इस चुनौती को अवसर में बदल दिया।
कंपनी की इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने वैकल्पिक मैटेरियल और स्मार्ट एल्गोरिदम विकसित किया, जिससे मोटर का परफॉर्मेंस वही रहा, लेकिन चीनी धातुओं पर निर्भरता खत्म हो गई। इस मोटर का 95% हिस्सा भारत में ही तैयार हुआ है।