ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। किसी प्रतिष्ठित कंपनी में बड़ी पोस्ट पर जॉब करना चाहते हैं, तो आपके लिए नई भर्ती निकली है। भारत सरकार की कंपनी एनटीपीसी(नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) को डिप्टी मैनेजर के पद पर योग्य लोगों की आवश्यकता है। इसके लिए कंपनी ने भर्ती विज्ञापन अपनी आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जारी किया है। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय- नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन-
पद का नाम- डिप्टी मैनेजर (इलेक्टि्रकल, मैकेनिकल, सिविल)
वैकेंसी- 10
आवेदन शुरू होने की तारीख- 07 अक्टूबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर
आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in
योग्यता बी.ई/बीटेक+ अनुभव
आयुसीमा अधिकतम 33 वर्ष तक। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्टिंग/स्क्रीनिंग/लिखित, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, इंटरव्यू
भर्ती का नोटिफिकेशन
आवेदन करने का लिंक
योग्यता क्या चाहिए?
एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी है जिसमें डिप्टी मैनेजर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/सिविल विषय में बी.ई/बी.टेक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय/शाखा में इरेक्शन/इंजीनियरिंग/डिजाइन या संयोजन में न्यूनतम 6 साल का अनुभव होना चाहिए। इसमें 2 साल का अनुभव न्यूक्लियर द्वीप में होना भी शामिल है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बीएआरसी ट्रेनिंग स्कूल या किसी अन्य डीईए प्रतिष्ठान में एक साल की ट्रेनिंग पूरी की है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। योग्यता की ये जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले एनटीपीसी की वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर लॉगइन करना होगा।