ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़े फील्ड में अच्छी नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए नई भर्ती निकली है। प्रगत संगणन विकास केंद्र (सीडैक) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ समेत विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन ऑनलाइन जारी हो गया है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट careers.cdac.in पर 20 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है इस जॉब के लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देना होगा।
सीडैक को किस पद के लिए कितने लोगों की जरूरत है, आप इसे इस नीचे टेबल से देख सकते हैं।
पद का नाम- वैकेंसी
प्रोजेक्ट इंजीनियर- 50
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/प्रोजेक्ट लीड/मोड्यूल लीड- 25
पीएम/प्रोग मैनेजर/ मैनेजर/डेल/नॉलेज पार्टनर- 05
प्रोजेक्ट स्पोर्ट स्टाफ- 23
कुल- 103
योग्यता क्या चाहिए?
इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बीटेक या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों या सीजीपीए के साथ होनी चाहिए या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में या एम.ई/एमटेक/संबंधित विषय में पीएचडी की होनी चाहिए। प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ के लिए ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों 3 से 15 साल काम का अनुभव होना भी जरूरी है। यह पदानुसार है। प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 0-4 साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकेंगे। योग्यता से जुड़ी ये जानकारी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकेंगे।
एज लिमिट- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से 50 वर्ष तक पोस्टवाइज होनी चाहिए।
सैलरी- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 4.49 लाख से 22.9 लाख तक सालाना पैकेज पदानुसार मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- शॉर्टलिस्टिंग/इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- निशुल्क
भर्ती का नोटिफिकेशन- आवेदन करने का लिंक-CDAC Vacancy 2025 Apply Online Link ।