ब्लिट्ज ब्यूरो
हिसार। हरियाणा में मेडिकल एयर लिफ्ट सेवा शुरू हो सकती है। इसके लिए निजी कंपनी स्यांदान एविएशन ने हरियाणा सरकार से संपर्क किया है। कंपनी ने इच्छा जाहिर की है कि वह हरियाणा के लोगों को आपातकालीन स्थिति में एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाना चाहती है। यह सेवा एविएशन कंपनी बतौर सोशल सर्विस के रूप से शुरू करना चाहती है।
हरियाणा सरकार ने अब कंपनी से संपर्क कर आगामी 10 दिनों के अंदर मीटिंग करने का फैसला किया है। एविएशन कंपनी और हरियाणा सरकार के बीच अगर बातचीत सफल हो जाती है कि तो यह प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है। कंपनी ने एक डेमो भी हरियाणा सरकार को दिया है। कंपनी ने इसके लिए 6 हेलीपैड बनाने की डिमांड भी की है। यह हेलीपेड उन जगहों पर बनाए जाएंगे, जहां से पूरा हरियाणा कवर हो सके। इन 6 लोकेशन में हिसार और गुरुग्राम भी शामिल है।
स्यांदान एविएशन के सीईओ अभिनव सहाय ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा भवन, नई दिल्ली में राज्य सरकार से इसके बारे में बातचीत हुई थी। हमने प्रपोजल दिया था। अब सरकार ने हमें दोबारा बातचीत के लिए समय दिया है।
कंपनी सरकार से चाहती है मदद
एविएशन कंपनी का कहना है कि सरकारी मदद के बिना यह सेवा चलाना संभव नहीं है। देश में कुछ स्थानों पर यह सेवा शुरू तो हुई, लेकिन या तो घाटे में चल रही है या लोगों को इससे पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। एविएशन कंपनियां चाहती हैं कि सरकार एम्बुलेंस उपलब्ध कराए, ताकि गंभीर रूप से बीमार मरीज आपातकालीन नंबर पर फोन करके एयरलिफ्ट सेवा बुक कर सकें। कंपनी का सुझाव है कि सरकारी एम्बुलेंस मरीज को सीधे हेलीपैड तक ले जाए, जहां से उन्हें कुछ ही मिनटों में बड़े अस्पताल या इलाज के लिए उपयुक्त स्थान पर पहुंचाया जा सके। इस सेवा के बदले कंपनियां सरकार से सब्सिडी भी चाहती हैं। प्रस्तावित 6 सीटर हेलिकॉप्टर में एक पायलट, एक डॉक्टर और एक पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा।
विमानन सेवाओं के विस्तार परबैठक
दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में राज्य की सिविल एविएशन विभाग की आयुक्त अमनीत पी. कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में विभिन्न विमानन एजेंसियों और कंपनियों ने अपने प्रस्ताव रखे थे। बैठक में मुख्य रूप से हवाई अड्डों के विकास, हैंगर लीज नीति, मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल विस्तार, हेलिकॉप्टर व मेडिकल एयर सर्विस, और नए जॉइंट वेंचर मॉडल्स पर विचार-विमर्श हुआ था। बैठक में कई एविएशन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। कुछ हेली एयर सर्विसेज कंपनियों ने राज्य में एम्फीबियस एयरक्राफ्ट सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था, ताकि पर्यटन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिले।
स्यांदान एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम-सालासर और गुरुग्राम-खाटूश्याम धार्मिक मार्गों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। साथ ही, कंपनी ने आपातकालीन मेडिकल एयर लिफ्ट सेवा की पेशकश की थी, जिस पर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए थे। अब स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक और सरकार के प्रतिनिधि एविएशन कंपनी से बातचीत करेंगे।
उत्तराखंड व मप्र में सर्विस शुरू
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार हेली एम्बुलेंस सर्विस शुरू कर चुकी है। सरकार के सहयोग से यह सर्विस चल रही है। उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा की तर्ज पर एम्स ऋषिकेश ने देश में पहली हेली एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी। इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से अति गंभीर रूप से घायल को हेली एम्बुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में शीघ्र पहुंचाया जा सकता है। मप्र सरकार ने पिछले साल पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की थी। राज्य के सभी नागरिकों के लिए यह मुफ्त सेवा है। सड़क या औद्योगिक दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा में घायल सामान्य जनों और आयुष्मान कार्डधारी मरीजों से भी राज्य के बाहर इलाज के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। वहीं, जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उन्हें राज्य से बाहर ले जाने के लिए करीब दो लाख रुपए प्रति घंटे की दर से चार्ज देना पड़ता है।































