नई दिल्ली। दिल्ली और हरियाणा के बीच आवाजाही करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार मुनक नहर एलिवेटेड रोड को कश्मीरी गेट तक बढ़ाएगी, जिसके लिए 4 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी। इससे न सिर्फ दिल्ली-हरियाणा कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि जाम का सामना करने वालों को भी राहत मिलेगी।
दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इंदरलोक से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक मुनक नहर एलिवेटेड रोड विस्तार की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना में लगभग 4 किलोमीटर लंबी सुरंग शामिल होगी, जो सेंट्रल दिल्ली तक सिग्नल-फ्री कनेक्टिविटी देगी। इतना ही नहीं, परियोजना से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से कश्मीरी गेट तक यात्रा समय लगभग 40% तक घटेगा।
– सेंट्रल दिल्ली तक मिलेगी सिग्नल-फ्री कनेक्टिविटी
रोड के विस्तार से मुकरबा चौक, आजादपुर और रोशनारा रोड जैसे जाम वाले इलाकों में यातायात दबाव कम होगा। उत्तर, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम दिल्ली के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह योजना दिल्ली सरकार की दीर्घकालिक और आधुनिक सड़क अवसंरचना रणनीति का हिस्सा है। पीडब्ल्यूडी अन्य विभागों के साथ मिलकर परियोजना के इंजीनियरिंग डिजाइन और एकीकरण पर काम कर रहा है। इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, “दिल्ली को भविष्य के अनुरूप और अभिनव समाधान चाहिए जो शहर और उसके नागरिकों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा कर सके। अब हम अल्पकालिक पैचवर्क से आगे बढ़कर दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ऐसी परियोजनाओं पर ध्यान दे रही है जो आने वाले दशकों तक दिल्ली की सेवा करेंगी।”





























