ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय सुरक्षा बलों में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जबरदस्त खबर आई है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कांस्टेबल (जीडी) 2025-26 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें सीएपीएफ, असम राइफल्स और एसएसएफ में नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर रात 11:00 बजे तक भरा जा सकता है।
कमीशन के नोटिस के अनुसार, फीस भुगतान की अंतिम तिथि 1 जनवरी (रात 11 बजे) तय की गई है, जबकि आवेदन में संशोधन का मौका उम्मीदवारों को 8 जनवरी से 10 जनवरी तक मिलेगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) का आयोजन फरवरी से अप्रैल के बीच संभावित है।
आयोग ने नोटिस में यह भी स्पष्ट किया है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) का आयोजन फरवरी से अप्रैल के बीच प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इस परीक्षा में पहले के मुकाबले प्रतिस्पर्धा अधिक होगी, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। नोटिफिकेशन में फॉर्म भरने से लेकर चयन प्रक्रिया तक की सभी जानकारी विस्तार से जारी की गई है। सीआईएसएफ और सीआरपीएफ समेत कुल 25,487 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें पुरुषों के लिए 23,467 और महिलाओं के लिए 2,020 सीटें निर्धारित हैं। सीआईएसएफ में सबसे ज़्यादा 14,595 पद उपलब्ध हैं, जबकि सीआरपीएफ में 5,490, अहम राइफल्स में 1,706 और आईटीबीपी में 1,293 रिक्तियां निकली हैं। इसके अलावा बीएसएफ में 616, एसएसबी में 1,764 और एसएसएफ में 23 पद शामिल हैं। इनमें 10% पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रहेंगे। एसएसएफ को छोड़कर अन्य सभी बलों में राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के आधार पर रिक्तियां आवंटित होंगी।
योग्यता, आयु सीमा और आवश्यक शर्तें
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और 1 जनवरी 2026 तक 10वीं/मैट्रिक पास होना जरूरी है। आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और नियमानुसार अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक दक्षता परीक्षण , शारीरिक मानक परीक्षण , मेडिकल टेस्ट (डीएमई/ आरएमई) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। सीबीई में कुल 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के दो अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
शुरुआती पगार 21,700 से 69,100 तक
चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही जवानों को भत्ते, चिकित्सा सुविधाएं, आवास, राशन और अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे। यह नौकरी न सिर्फ स्थिर आय का माध्यम है, बल्कि वर्दी में देश सेवा करने का अवसर भी प्रदान करती है।
क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया
आवेदन के लिए उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर नया वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें। पहले के पोर्टल (ssc.nic.in) की प्रोफाइल यहां मान्य नहीं होगी, इसलिए नए सिरे से पंजीकरण करना ज़रूरी है। लॉगिन के बाद SSC Constable GD 2026 फॉर्म खुलेगा, जहां व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और लाइव फोटोग्राफी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सिग्नेचर जेपीईजी फॉर्मेट (10-20 केबी) में अपलोड किया जाएगा। अंत में शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें और उसकी कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।































