ब्लिट्ज ब्यूरो
बरेली। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे का निर्माण भी वर्ष 2027 के अंत तक पूरा हो जाएगा। चार फेज में काम चल रहा है। कासगंज तक काफी काम पूरा हो गया है। कासगंज से बदायूं के बीच भी 50 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। फेज फोर में बरेली-बदायूं के बीच निर्माण जारी है। इस बीच चार बाइपास बनाए जाने हैं। बिनावर में यह हाईवे गंगा एक्सप्रेस से जुड़ेगा। यहां जंक्शन बनाया जाएगा। यह जंक्शन बरेली-मथुरा, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे और गंगा एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के मुताबिक, बरेली-बदायूं के बीच अलग-अलग स्थानों पर बाइपास निर्माण पर 650 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बदायूं बाइपास से कासगंज की सीमा तक 1,200 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम चल रहा है। हाईवे का निर्माण और इस हाईवे को गंगा एक्सप्रेस-वे व मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे से जोड़े जाने के बाद 25 से ज्यादा जिलों के लोगों को फायदा होगा। बरेली-मथुरा-आगरा नेशनल हाईवे आगरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं और बरेली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी देगा। 228 किमी के हाईवे की लागत 7,700 करोड़ आने का अनुमान है।
बांटा गया 1,527 करोड़ मुआवजा
बरेली-बदायूं के बीच एनएचएआई ने काम शुरू करा दिया है। किसानों की भूमि के अधिग्रहण के बदले अब तक 1,527 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। अब भूमि संबंधी कोई प्रकरण लंबित नहीं है। बरेली से बदायूं और बदायूं से बरेली की ओर पेड़ों की कटान के साथ मिट्टी के भराव और चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है।
भमोरा-देवचरा के बीच पांच किमी का बाइपास
बरेली-मथुरा हाईवे पर बरेली-बदायूं के बीच सबसे लंबा पांच किलोमीटर का बाइपास बरेली की सीमा में भमोरा और देवचरा के बीच बनाया जाएगा। इसके लिए भी काम शुरू हो गया है। बदायूं में बिनावर और मलगांव के पास बाइपास बनाया जाएगा। बदायूं के मलगांव में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण भी होगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि बरेली-मथुरा-आगरा एक्सप्रेस वे (आगरा-बरेली ग्रीन कॉरिडोर) का निर्माण तेजी से चल रहा है। बरेली-बदायूं के बीच काम शुरू हो चुका है। वर्ष 2027 तक गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ ही बरेली-मथुरा-आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा। यह हाईवे गंगा एक्सप्रेसवे के अलावा मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे को भी कनेक्ट करेगा।
परियोजना पर एक नजर
कुल लागत- 7700 करोड़
लंबाई- 228 किमी
फ्लाईओवर- 20
अंडरपास- 26
बड़े पुल- 05
रेलवे ओवरब्रिज- 06































