ब्लिट्ज ब्यूरो
गाजियाबाद। प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में उत्कृष्ट काम करने वाले पहले 10 बीएलओ को सम्मानित किया है। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने न सिर्फ इन्हें नकद इनाम दिया बल्कि इन्हें बाकी बीएलओ का काम समय पर पूरा करने की विशेष जिम्मेदारी भी सौंपी। एसआईआर अभियान को गति देने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए जिले में बड़े पैमाने पर फील्ड वेरिफिकेशन जारी है। इसी क्रम में पहले उन 10 बीएलओ को चुना गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया, रिकॉर्ड समय में सत्यापन पूरा किया और प्रशासन की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। प्रशासन ने इन्हें ‘परफॉर्मेंस मॉडल’ के रूप में पेश किया है।
सम्मान समारोह के दौरान एक महिला बीएलओ को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि बाकी 9 बीएलओ को पांच-पांच हजार रुपये का नकद सम्मान प्रदान किया गया। डीएम ने कहा कि यह इनाम केवल प्रशंसा नहीं, बल्कि अन्य कर्मियों को प्रेरित करने का माध्यम भी है। पुरस्कार वितरण के दौरान डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि यह कर्मी सिर्फ इनाम पाने वाले नहीं बल्कि अब प्रेरणा देने वाले भी हैं। हमने इन सभी 10 बीएलओ को 15-15 बीएलओ का टारगेट दिया है कि यह उन सभी बीएलओ को मोटिवेट करें और उनके क्षेत्र का काम भी समय पूरा करने में मदद करें।
गाजियाबाद में 28 लाख से ज्यादा वोटर
उन्होंने पुरस्कृत बीएलओ के लिए फाइव स्टार होटल में घूमने और भोजन जैसी विशेष सुविधाएं भी पुरस्कार के तौर पर देने की घोषणा की। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 3089 बीएलओ एसआईआर ड्यूटी संभाल रहे हैं, जो घर-घर सत्यापन का बड़ा दायित्व निभा रहे हैं। गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या 28 लाख से अधिक है, जिसके कारण अभियान बेहद व्यापक और चुनौतीपूर्ण है।
बांदा में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में समय से पहले शत प्रतिशत कार्य पूरा करने पर 14 बीएलओ को सम्मानित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को सम्मानित करते हुए दूसरे बीएलओ से अनुभव साझा करने की सलाह दी।































