ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। इस वित्तीय वर्ष के बजट में जहां नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में होने वाले विकास कार्यों के लिए 1550 करोड़ रुपये का एलान किया गया है, वहीं गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप बसाने के लिए 400 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में जमीन अधिग्रहण के लिए 1500 करोड और भवन निर्माण के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। एयरपोर्ट विस्तार के लिए 14 गांव की 1888.98 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। एयरपोर्ट से अप्रैल में व्यावसायिक विमानों की उड़ानें प्रस्तावित हैं। पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में एयरपोर्ट का 80 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण की 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है।
आवास के लिए प्रावधान
गाजियाबाद में रहने वालों की आवासीय समस्याओं का समाधान करने के लिए 1366.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यह टाउनशिप बसाएगा। बजट में इसके लिए पहली किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। बहुत शीघ्र ही यह रकम प्राधिकरण को ट्रांसफर हो जाएगी। इसमें प्राधिकरण भी अपने स्तर से 400 करोड़ रुपये मिलाएगा। फिर 800 करोड़ रुपये टाउनशिप के लिए जमीन खरीदने से लेकर विकास कार्यों पर खर्च होंगे।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में 56 एकड़ में विकसित हो रहे 700 बिस्तरों के अस्पताल एवं कॉलेज का निर्माण गति पकड़ेगा। इसे वर्ष 2026 अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार के बजट में यूपी सरकार ने 100 करोड़ की बाधा दूर कर दी है।
इसके अलावा 100 करोड़ दूसरे कार्यों के लिए दिए गए हैं। संस्थान को 40 करोड़ का बजट पूर्व में मिल चुका है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि नए कॉलेज में 250 सीट एमबीबीएस की होंगी जो अभी 100 हैं।
चार नए एक्सप्रेसवे बनेंगे
गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनेगा। आगरा-लखनऊ एससी से गंगा एक्सप्रेसवे फील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा। गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी से जोड़ने के लिए विन्ध्य एक्सप्रेसवे बनेगा। बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेसवे भी बनेगा।
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर
श्री बांके बिहारीजी महाराज मंदिर मथुरा-वृन्दावन कॉरिडोर के निर्माण के लिए जमीन खरीदने को 100 करोड रुपये और निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये बजट में रखे गए हैं। बिजनौर स्थित विदुर कुटी के साथ ही महाभारत सर्किट में मथुरा, वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन और अन्य धार्मिक स्थल जुड़ेंगे।