ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट के नाम पर सॉफ्ट पोर्न कंटेंट परोसने वाले ओटीटी एप्स पर भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। कुछ जाने पहचाने एप्स भी इनमें शामिल हैं। कुल 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उनके मोबाइल एप्स को बैन कर दिया गया है। इनमें उल्लू एप, ऑल्ट शामिल हैं। देसी फ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे एप्स पर भी एक्शन लिया गया है। यह कार्रवाई सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तमाम जांच एजेंसियों मिली जानकारी के बाद की है। जो एप्स भारत में बैन किए गए हैं, उन पर आरोप लगे हैं कि दर्शकों को अश्लील और सेमी पोर्नोग्राफिक वेब सीरीज दिखाई जाती है। काफी वक्त से ऐसे एप्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। सरकार ने आईटी एक्ट के तहत इन एप्स को हटाने और इन प्लेटफॉर्म्स तक एक्सेस को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
मोबाइल एप पर देखा जा रहा था कंटेंट
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिन ओटीटी एप्स पर कार्रवाई की गई है, वो बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। ऐसे एप्स को मोबाइल से ज्यादा एक्सेस किया जा रहा था। ज्यादातर एप्स फ्री थे और सोशल मीडिया के जरिए उनका प्रमोशन किया जाता था। अब इनका कंटेंट नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि सरकार ने मोबाइल एप्स और वेबसाइटों, दोनों को बैन किया है।
प्लेस्टोर, एप स्टोर से हटाने होंगे एप्स
बैन के आदेश के बाद अब गूगल और एपल को अपने ऑनलाइन स्टोर्स से इन एप्स को हटाना होगा। प्ले स्टोर और एप स्टोर से एप्स को हटाया जाएगा। वेबसाइटों के यूआरएल ब्लॉक कर दिए जाएंगे। सरकार का कहना कि इन एप्स की वजह से बच्चों तक आसानी से अश्लील कंटेंट पहुंच रहा था। इससे उन पर गलत असर हो सकता था। सरकार की कार्रवाई के बाद एप्स चलाने वाली कंपनियों का क्या रुख रहता है। यह देखने वाली बात होगी। अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी एप मेकर की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। यह कार्रवाई नए आईटी नियमों के तहत की गई है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे बैन की गई वेबसाइटों तक यूजर को न पहुंचने दें। माना जा रहा है कि गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से भी इन प्लेटफॉर्म्स के एप्स को हटा दिया जाएगा।































