ब्लिट्ज ब्यूरो
रुदौली। विधानसभा क्षेत्र रुदौली के ग्राम कूढ़ासादात में बहुउद्देश्यीय अम्बेडकर पार्क के पर्यटन विकास कार्य को शासन से स्वीकृति मिल गई है। क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव द्वारा क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग को भेजा गया था।
अयोध्या क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से प्रस्ताव को वित्तीय वर्ष 2025-26 की परियोजना सूची में सम्मिलित करते हुए एक करोड़ रुपये की लागत से अम्बेडकर पार्क के विकास कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। निदेशालय स्तर पर गहन विचार-विमर्श के उपरांत इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी मिली।
इस संबंध में अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा विधायक को औपचारिक पत्र भेजकर स्वीकृति की जानकारी दी गई है। अम्बेडकर पार्क का विकास पूर्ण होने के बाद रुदौली क्षेत्र को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और बहुउद्देश्यीय पार्क प्राप्त होगा।































