ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत के भावी रुख से घबराए हुए बांग्लादेश सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस भारत के पड़ोसियों से रिश्ते बेहतर करने में जुट गए हैं। पहले पाक नेताओं कई मुलाकातों के बाद अब यूनुस चीन के पिछलग्गू बन गए हैं। इन दिनों वे चीन की यात्रा पर हैं और इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते भी हो गए हैं। बांग्लादेश ने चीन की भाषा बोलते हुए ताइवान पर बड़ा बयान दिया है कि बांग्लादेश ताइवान की स्वतंत्रता का विरोध करता है।
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रेस विंग ने एक बयान में कहा है कि बांग्लादेश और चीन ने आर्थिक और तकनीकी सहयोग पर एक समझौते और उत्पादन, सांस्कृतिक विरासत, समाचार विनिमय, मीडिया, खेल और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग पर आठ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। मुहम्मद यूनुस ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और दोनों पक्षों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की। बांग्लादेश ने एक-चीन सिद्धांत के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई है।