Site icon World's first weekly chronicle of development news

सभी 1100 पुलिस थानों में स्थापित होगा एआई इन्वेस्टिगेशन प्लेटफॉर्म

AI investigation platform to be installed in all 1100 police stations
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। मुंबई में ‘माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर 2025’ के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन सत्य नडेला ने राज्य में महा क्राइम ओएस एआई का राज्यव्यापी रोलआउट घोषित किया। यह एआई-संचालित इन्वेस्टिगेशन प्लेटफॉर्म अब महाराष्ट्र के सभी 1100 पुलिस स्टेशनों में तैनात किया जाएगा, जिससे साइबरक्राइम मामलों के तेज और अधिक प्रभावी निपटारे में मदद मिलेगी।
अपने संबोधन में नडेला ने कहा कि एआई और डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर माइक्रोसॉफ्ट का काम अब जमीनी स्तर पर वास्तविक प्रभाव दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि महा क्राइम ओएस एआई पहले ही नागपुर में सक्रिय है, जहां पुलिस अधिकारी कुछ ही मिनटों में साइबरक्राइम केस दर्ज कर पा रहे हैं। जिन जांचों में पहले मैन्युअल प्रक्रियाओं की वजह से महीनों लगते थे, उन्हें अब एआई की मदद से काफी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
‘तकनीक का मतलब लोगों को सशक्त बनाना’
मुंबई में आयोजित सेशन को संबोधित करते हुए सत्य नडेला ने कहा, ‘हमारे लिए तकनीक का मतलब हमेशा लोगों और संगठनों को सशक्त बनाना रहा है। तकनीक हमें यह दोबारा सोचने का मौका देती है कि हम क्या कर सकते हैं और कैसे नई सीमाओं तक पहुंच सकते हैं।’

Exit mobile version