ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश ने धार्मिक समागम के लिए 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं का लक्ष्य रखा था, लेकिन महाकुंभ समापन से 15 दिन पहले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की संख्या पार हो गई है। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाते ही महाकुंभ में स्नान करने वालों की कुल संख्या 45 करोड़ को पार कर गई थी।
अभी दो बड़े स्नान बाकी
बता दें कि अभी दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व बाकी हैं, ऐसे में स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ से ऊपर जाने की उम्मीद है। प्रयागराज में तीनों अमृत स्नान (मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी) के बाद भी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं आई है। देशभर और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं और पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं।
मौनी अमावस्या पर उमड़े श्रद्धालु
सबसे ज्यादा 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया। 1 फरवरी और 30 जनवरी को 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई, जबकि पौष पूर्णिमा पर 25.7 मिलियन श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी पर त्रिवेणी में डुबकी लगाई। माघ पूर्णिमा से पहले ही 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं।
ये विशिष्ट हस्तियां कर चुकीं स्नान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल सहित) जैसे प्रमुख लोग भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इनके अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई ।
































