ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के पात्र पेंशनधारकों को पेंशन नहीं मिलने की समस्या के चलते बार-बार अधिकारियों के चक्क र नहीं पड़ेंगे। अधिकारी गांव-गांव शिविर लगाकर पेंशनधारकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे। सांसद-विधायकों की पहल पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला समाज कल्याण विभाग को शिविर लगाकर योजना का पात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
जिले के सांसद विधायकों के पास अक्सर क्षेत्रीय लोग पेंशन नहीं मिलने आदि समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में जन प्रतिनिधियों को बार-बार अधिकारियों के मोबाइल पर निर्देश देने पड़ते हैं। बीते दिनों सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने डीएम के सामने यह मुद्दा उठाया था कि दिव्यांगजन, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन योजना का सभी पात्रों को लाभ मिले। ऐसे मामलों को संज्ञान में लेते हुए जनप्रतिनिधियों ने डीएम से पात्र पेंशनधारकों की समस्याओं का समाधान कराने को कहा था।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि 30 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में शिविर लगाने की योजना तैयार कर ली है। शिविर के लिए विभाग के अलावा राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। ऐसे पेंशनधारक जिनकी पेंशन नहीं आ रही है, शिविर में पहुंच कर माैके पर ही समस्या का समाधान करा सकते हैं।
शिविरों का शेड्यूल
सेक्टर-122 श्रमिक कुंज और आछेपुर में एक अगस्त को, सरस्वती कुंज तिगड़ी और चांदपुर में चार को, हल्दौनी में छह को, सेक्टर 110 बारात घर में आठ अगस्त को, सेक्टर 82 बारात घर में 12 को, सलारपुर में 14 को, बरौला में 16 को, असगरपुर में 21 को, नगर पंचायत बिलासपुर में 22 को, सदरपुर में 23 को, नगर पंचायत दनकौर और कुलेसरा में 25 को, नगर पंचायत रबूपुरा में 27 को, छपरौला में 28 को, नगर पंचायत जेवर में 29 को, चिपयाना में 30 अगस्त को शिविर लगेगा।































