ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ इस साल की ‘मच अवेटेड’ फिल्मों में से एक है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसने फैंस के बाच खास उत्सुकता बना रखी है। फिल्म इसी सप्ताह रिलीज होने वाली है। अब इसकी स्टार कास्ट की फीस और इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियां सामने आई हैं।
रजनीकांत को आखिरी बार फिल्म ‘जेलर’ में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फैंस अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए दीवाने हो गए थे। ‘वेट्टैयन’ से भी कुछ वैसे ही जादू की उम्मीद है। वहीं इस फिल्म के जरिए 33 साल बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी पर्दे पर साथ देखने को मिलेगी।
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा ‘वेट्टैयन’ में राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह और फहाद फासिल जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।