ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने लोकभवन में बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए 17.435 किमी लंबी सेक्टर-51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसमें 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर मेट्रो का काम अगले साल शुरू होने की उम्मीद है। यूपी कैबिनेट ने इस रूट की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी। इस रूट पर मेट्रो चलने से ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।
2991 करोड़ से अधिक लागत आएगी
अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर मेट्रो चलाने पर 2991 करोड़ 60 लाख रुपए का खर्च आएगा। रूट बढ़ने और दो स्टेशन अतिरिक्त बनने से इसकी लागत करीब 794 करोड़ रुपए बढ़ गई है। पहले 2197 करोड़ तय किए गए थे। इस बार मेट्रो का जो रूट बनाया गया है वह पहले के मुकाबले ढाई किलोमीटर लंबा है।
ये होंगे स्टेशन होंगे
सेक्टर-61 स्टेशन, सेक्टर-70 स्टेशन, सेक्टर-122, सेक्टर- 123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 इकोटेक, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर- 3। ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा स्टेशन बनेंगे।