ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी की नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम स्टार धन वृद्धि है। इस स्कीम में निवेशकों को आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंक ने अपनी सभी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह बदलाव लागू भी हो गया है। इस बदलाव के बाद बैंक 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 3 से 7.25 फीसदी की ब्याज दर देगा। हालांकि सीनियर सिटिजंस को मिलने वाली ब्याज दर कुछ ज्यादा रहेगी।
सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। यह स्कीम 333 दिनों की है। इसमें सामान्य निवेशकों को 7.25 फीसदी ब्याज दर दिया जाएगा। इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटिजंस को 7.90 फीसदी ब्याज मिलेगा।