ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने खुर्जा क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 360 करोड़ रुपये की लागत से खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना तैयार की है। इस परियोजना के तहत 109 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। विगत दिवस आयोजित एक कार्यशाला में मंडलायुक्त, डीएम, जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने योजना के फायदों पर चर्चा की और इसे अपनाने का आग्रह किया।
कार्यशाला की शुरुआत मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की।
यह योजना खुर्जा के गांव किर्रा में 32.58 हेक्टेयर भूमि पर विकसित हो रही है, जो जेवर एयरपोर्ट से 35 किमी और जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर है। इसमें 82 औद्योगिक, 12 व्यावसायिक, और 9 वेयरहाउस प्लॉट के साथ वर्कशॉप, कम्युनिटी सेंटर, हॉस्टल, डिस्पेंसरी और चाइल्ड क्रेच के लिए भी स्थान प्रस्तावित हैं। मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की सराहना की है और भूखंडों का आवंटन जल्द ही शुरू होगा। इसके तहत फायर स्टेशन, पुलिस चौकी और बिजलीघर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने कहा कि परियोजना के जरिए तीन साल में 8,500 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रतिशत भूखंड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। यह योजना खुर्जा महायोजना 2031 का हिस्सा है और स्थानीय उद्योगों को भी इसका लाभ मिलेगा।