ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स 21 आईआईएम समेत विभिन्न प्रबंधन संस्थानों में एडमिशन के लिए ली जाने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2025 की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से एमबीए करने का ख्वाब देख रहे युवा iimcat.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। कैट के जरिए आईआईएम संस्थानों के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन होता है। कैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित है। इसकी परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होगी जो तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित होगी।
5 नवंबर से 30 नवंबर तक कैट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
कैट का आयोजन लगभग 170 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनकी प्राथमिकता के अनुसार किन्हीं पांच केंद्रों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।
योग्यता
कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी अंकों या समकक्ष के साथ बैचलर डिग्री होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग व्यक्तियों की श्रेणियों के उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
कॉमन एडमिशन टेस्ट की लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड भी पास करने होंगे। हालांकि हर आईआईएम का अपना सेलेक्शन क्राइटेरिया है। आप सभी आईआईएम की वेबसाइट पर विजिट करके एडमिशन के नियम चेक कर सकते हैं।
इस साल भी कैट के रजिस्ट्रेशन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1300 रुपए है जबकि पिछले साल यह 1250 था। वहीं अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 3000 रुपये है जो कि पिछले साल 2500 था।
किन आईआईएम में होगा दाखिला
आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम इंदौर, आईआईएम कोझीकोड, आईआईएम रोहतक, आईआईएम रांची, आईआईएम रायपुर, आईआईएम त्रिची, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम उदयपुर, आईआईएम अमृतसर, आईआईएम सिरमौर, आईआईएम बोध गया, आईआईएम संबलपुर, आईआईएम नागपुर, आईआईएम विशाखापत्तनम, आईआईएम जम्मू, आईआईएम शिलांग, आईआईएम नागपुर।































