ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपावली का पर्व मनाकर खुशियां साझा कीं वनग्राम में आयोजित दीपोत्सव में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक एकता का मंत्र देते हुए जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों पर करारा प्रहार किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांट रहा है। कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है, जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया, वही काम बांटने वाले कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम में दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन पहुंचे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
विपक्ष पर सीएम ने साधा निशाना
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना है। उन्होंने कहा, अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दिया तो ये फिर गुंडागर्दी, अराजकता, दंगा कराने का काम करेंगे। ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे।
सीएम योगी ने कहा, वे लोग कहीं चण्ड मुण्ड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे। बेटी-बहन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे। कहीं गरीब की जमीन कब्जा करेंगे, कहीं व्यापारी का अपहरण करेंगे। कहीं राह चलते किसी राहगीर को गोली मारेंगे। कहीं पर्व और त्योहार से पहले दंगा भड़काएंगे। 2017 से पहले ये लोग यही काम तो कर रहे थे।
– बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहें
– जो देश का दुश्मन है वह हमारा दुश्मन है
– वनटांगिया गांव में आज एक भी कच्चा मकान नहीं
‘सुरक्षा में सेंध पर होगा राम नाम सत्य’
मुख्यमंत्री ने कहा, अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य हो जाएगा। अब कोई जबरन कानून हाथ में लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर जाएगा। उन्होंने कहा, कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा। कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है।
अयोध्या दीपोत्सव पर क्या कहा?
सीएम योगी ने अयोध्या में आयोजित भव्य और दिव्य दीपोत्सव की भावपूर्ण चर्चा करते हुए कहा, राक्षसराज का अंत कर प्रभु श्रीराम जब 14 वर्ष बाद अयोध्या आए तो दीपावली मनाई गई। उन्होंने कहा, जब भी दीपोत्सव कार्यक्रम होता है तो उसका प्रतिफल होता है रामराज्य की स्थापना। रामराज्य वह होता है जहां शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिलता है, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में राशन, मकान, आयुष्मान, रसोई गैस समेत सभी योजनाओं का लाभ लोगों को बिना भेदभाव मिल रहा। विकास, सुरक्षा और रोजगार की गारंटी, यही तो रामराज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या में रामलला के अपने मंदिर में प्रतिष्ठित न होने से पिछले 500 वर्षों से रामराज्य की संकल्पना अधूरी थी। अयोध्या सूनी थी। अयोध्या की पहचान जिस प्रभु राम से थी, वह ही वहां नहीं थे।
‘रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अराजक और विभेदकारी तत्वों को बजरंगबली की तर्ज पर जवाब देने की सलाह दी कि आदर्श राष्ट्रभक्त बनिए। उन्होंने कहा कि एक रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त हो सकता है। सच्चा राष्ट्रभक्त दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देता है। सीएम योगी ने कहा, जो देश का दुश्मन है वह हमारा दुश्मन है। देश का दुश्मन कभी हमारा मित्र नहीं हो सकता।
वनटांगिया समाज को मिला ये लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना बेहद महत्वपूर्ण था, जिससे समाज और देश विरोधी इन्हें भटकाने में सफल न होने पाएं। उन्होंने कहा कि वह वनटांगियों के आंदोलन में सहभागी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात साल पहले वनटांगिया गांव में एक भी पक्क ा मकान नहीं था जबकि आज एक भी कच्चा मकान नहीं है।
यहां 770 पक्के मकान बनाए गए हैं, 800 से अधिक लोगों के राशन कार्ड बने हैं। चार हजार लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। 113 को वृद्धा पेंशन, 66 को निराश्रित पेंशन, 25 को दिव्यांगजन पेंशन और 12 बालिकाओं को सीएम कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया है। हर घर शौचालय है, तो गांव में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल हैं। एनआरएलएम के तहत यहां 38 महिला समूहों का गठन हुआ है, 882 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड भी बने हैं।