ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड यानी डीएसएसएसबी ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी 5,346 पदों पर है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित सब्जेक्ट में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। बीएड या बीएड+एमएड की डिग्री होनी चाहिए।
सीटेट एग्जाम क्वालिफाइड होना चाहिए।
एज लिमिट
कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल तक होनी चाहिए।
रिजर्व कैटेगरी को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी स्ट्रक्चर
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे-लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी।
एप्लिकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपए।
एससी, एसटी, पीएच और महिलाओं के लिए फ्री।
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन टेस्ट के बेसिस पर।