ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार का टैग पानी वाली एक्ट्रेस नयनतारा का फैशन के मामले में भी कोई तोड़ नहीं है। वह बढ़ती उम्र में भी अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती हैं, तो देसी कपड़ों में उनका अंदाज सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जैसे कि अब सूट पहन एक्ट्रेस सबको फिदा कर गईं।
नयनतारा ने सूट पहन दिखाईं अदाएं
शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान से बॉलीवुड में कदम रखने वाली साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हसीना ने साल दर साल बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है, तो उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं। अब हसीना 40 साल की हो गई हैं, लेकिन उनके चेहरे पर ग्लो आज भी बरकरार है, तो उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी कमाल है।
ऐसे में जब भी नयनतारा की नई तस्वीरें सामने आती हैं, वे उनके नूर के चलते लाइमलाइट में छा जाती हैं। जैसे कि अब पोंगल के अवसर पर हसीना सफेद सूट पहनकर सजीं और उनका देसी ग्लैमर सबका दिल जीत गया। हसीना का ये सादगी भरा अंदाज फैंस के दिलों में घर कर गया।
पति और बेटों के साथ की ट्विनिंग
पोंगल के पर्व को मनाने के लिए नयनतारा अपने परिवार के साथ सफेद कपड़ों में सजीं। उन्होंने अनुवर्धन के लेबल नीला के सूट को पहना जिसमें उनकी सादगी देखते ही बनी, तो उनके जुड़वा बेटे और पति विग्नेश शिवन सफेद शर्ट के साथ धोती पहने नजर आए। ऐसे में पूरे परिवार ने एक जैसे रंग के पारंपरिक कपड़ों को पहन ट्विनिंग की।
लगीं खूबसूरत
एक्ट्रेस ज्यादातर मौकों पर देसी अवतार में ही नजर आती हैं। खासकर, साड़ी में नयनतारा का बेहद सुंदर रूप देखने को मिलता है, तो अब सूट में भी उनका अंदाज बाकी हीरोइन को मात देने में सफल रहा।
यहां उन्होंने स्लीवलेस कुर्ता पहना और इसे चूड़ीदार के साथ स्टाइल किया। वहीं, मैचिंग दुपट्टे को उन्होंने शोल्डर पर एक साइड में ओपन करके टक इन किया। जिससे उन्हें खूबसूरत लुक मिला।
मिनिमल जूलरी के साथ लुक किया पूरा
अपने इस सादगी से भरपूर लुक में नयनतारा ने कुछ भी ओवर द टॉप करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने मिनिमल जूलरी ही स्टाइल की, जो आउटफिट से साथ जंचीं। वह ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी वाले खूबसूरत घुंघरू लटके झुमके पहने दिखीं, तो हाथ में रिंग और वॉच स्टाइल की। इसके अलावा बेज कलर की ब्लॉक हील सैंडल पहनकर उन्होंने लुक को पूरा किया।