ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। फिटजी के बोर्ड ने सर्वसम्मति से एक ऑडिट फर्म से फोरेंसिक जांच कराने और सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच समिति के गठन का प्रस्ताव पारित किया है।
फिटजी के संस्थापक डीके गोयल ने कहा, यह कदम ब्रांड के खिलाफ नकारात्मक प्रचार से निपटने के मद्देनजर उठाया गया है। इससे प्रतिस्पर्धियों की ओर से फिटजी ब्रांड को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने की कोशिशों का पर्दाफाश होगा।