ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने काव्य पाठ कर समां बांधा। सीएम योगी ने अटल जी के नेतृत्व, संवेदनशीलता और यूपी के विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
अटल जी का राजनीतिक योगदान
सीएम योगी ने बताया कि अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद चुने गए, 10 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनकी संवेदनशीलता का प्रतीक है कि यूपी सरकार ने उनके नाम पर सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए जहां श्रमिकों और निराश्रित बच्चों के 18,000 बच्चे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
मेडिकल शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव
सीएम ने कहा कि यूपी में पहले स्वास्थ्य और शिक्षा में कई चुनौतियां थीं, लेकिन बीते आठ वर्षों में मेडिकल शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। अटल जी की पहली पुण्यतिथि पर लखनऊ के लोकभवन में उनकी मूर्ति का अनावरण हुआ था, जहां पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। वर्तमान में यूपी के 80 मेडिकल कॉलेज इस यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं।