ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। सलमान खान और संजय दत्त बड़े पर्दे पर फिर एक साथ दस्तक देने वाले हैं। बीते दिनों ‘सिकंदर’ की रिलीज के बीच सलमान खान ने इस फिल्म को लेकर हिंट दिया था जबकि संजय दत्त ने ‘द भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्च पर कंफर्म किया कि वह अपने भाईजान के साथ फिल्म करने वाले हैं। अब ताजा जानकारी ये है कि इस फिल्म का टाइटल तय हो गया है। फिल्म का नाम ‘गंगा राम’ होगा और इसमें गांव की कहानी होगी और धमाकेदार एक्शन होगा। और तो और इसी साल फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है।
‘गंगा राम’ ग्रामीण बैकड्रॉप पर एक धमाकेदार देहाती एक्शन फिल्म होगी। सूत्रों के हवाले से बताया गया है, ‘सलमान और संजू, ‘गंगा राम’ नाम की एक देहाती एक्शन फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। इसमें दोनों लीड रोल में होंगे। इस फिल्म को सलमान खान अपने बैनर एसकेएफ (सलमान खान फिल्मस) के तहत प्रोड्यूस करेंगे।’