ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मोबाइल फोन के जरिए भुगतान करने वालों को खुशखबरी दी है। केंद्रीय बैंक ने यूपीआई लाइट वॉलेट लिमिट को 5000 रुपये और प्रति लेन-देन की लिमिट को 1000 रुपये तक बढ़ा दिया है। इस कदम का मकसद मोबाइल फोन के जरिए तत्काल भुगतान को और अधिक बढ़ावा देना है।
पहले 2000 रुपये थी कुल लिमिट : यूपीआई लाइट से पैसे के लेन-देन ऑफलाइन होते हैं। यानी इन लेन-देन में अतिरिक्त सुरक्षा प्रमाण (एएफए) की जरूरत नहीं होती और लेन-देन की जानकारी रियल टाइम में नहीं भेजी जाती। अब तक ऑफलाइन लेन-देन की अधिकतम सीमा 500 रुपये थी और एक भुगतान उपकरण पर कुल ऑफलाइन लेन-देन की सीमा 2000 रुपये थी। आरबीआई ने जनवरी 2022 में जारी ऑफलाइन ढांचे में संशोधन किया था, ताकि छोटी राशि के डिजिट भुगतान को ऑफलाइन मोड में सुगम बनाया जा सके।
आरबीआई की एक अधिसूचना में कहा गया, यूपीआई लाइट के लिए बढ़ी हुई लिमिट एक हजार रुपये प्रति लेन-देन होगी और कुल लिमिट 5000 रुपये होगी। ऑफलाइन भुगतान में लेन-देन के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती।