ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गोपी चंद हिंदुजा के नेतृत्व में हिंदुजा परिवार ब्रिटेन का लगातार छठी बार सबसे अमीर घराना घोषित हुआ। हिंदुजा परिवार की कुल नेटवर्थ 37.196 अरब पाउंड है।
‘संडे टाइम्स’ रिच लिस्ट के मुताबिक हिंदुजा परिवार की नेटवर्थ में 37.196 पिछले एक साल के दौरान 2.196 अरब पाउंड का इजाफा हुआ। दोस्तों के बीच ‘जीपी’ के नाम से मशहूर गोपीचंद हिंदुजा का जन्म 1940 में भारत में हुआ। पिछले साल बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा की मौत के बाद वह हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन बने थे। वह अपने भाइयों में उम्र के लिहाज से दूसरे नंबर पर थे। प्रकाश पी हिंदुजा तीसरे और अशोक पी हिंदुजा सबसे छोटे भाई हैं। हर भाई के पास कारोबार की अलग-अलग जिम्मेदारी है।
गोपीचंद हिंदुजा पूरे ग्रुप के चेयरमैन रहे। प्रकाश यूरोप में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं, जबकि अशोक भारत में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन है। गोपीचंद लंदन में रहे। प्रकाश मोनैको में जबकि अशोक हिंदुजा भारत में रहते हैं।































