ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक के विषम सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारिणी में संशोधन किया है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के 23 विषयों की समय सारिणी संशोधित की गई है। यह समय सारिणी 15 दिसंबर को जारी की गई थी। कई विषयों की समय सारिणी में कमियां थीं तो कुछ विषयों में तिथि परिवर्तित किए जाने को लेकर मांग की गई थी। विश्वविद्यालय व संबद्ध कालेजों में चल रही परीक्षाओं के क्रम में 15 दिसंबर को स्नातक, परास्नातक, बीएड व सर्टिफिकेट कोर्स के विभिन्न विषयों की समय- सारिणी जारी की गई थी। बताया जा रहा है कि बीएससी कृषि की नियमित और बैक की कुछ परीक्षाएं एक ही तिथि पर पड़ गई थीं, जो संभव नहीं है।इसके अलावा इन परीक्षाओं के लिए डेढ़ घंटे की अवधि रखी गई थी, जबकि यह परीक्षाएं तीन घंटे की होती हैं।































