ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। राम मंदिर में राम लला का दर्शन 24नवंबर की रात से बंद हो जाएगा और ध्वजारोहण के दिन 25नवंबर को आम जन के लिए दर्शन प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी शुक्रवार को सायं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी। उनके सामने शुभ मुहूर्त पर राम मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्म ध्वज धीरे धीरे 190 फुट ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।दंड पर स्थापित होने के बाद पीएम मोदी इसका ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण राम मंदिर निर्माण का संदेश देगा।
ध्वजारोहण के मंच का निर्माण भी शुरू
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर में जहां प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का मंच बना था उसी स्थान पर उससे थोड़े बड़े आकार का मंच का निर्माण शुरू हो गया है। यहां कुर्सियों के लगाने के प्लान के मुताबिक कुर्सियां भी अतिथियों के लिए लगेगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उसी स्थान पर बने मंच से संबोधित किया था। अब मंदिर का निर्माण पूरा होने पर पीएम इसी मंच से निर्माण पूरा होने की घोषणा कर पूरे विश्व को संदेश देगें। डॉ मिश्र ने बताया कि मंदिर में बचा, फिनिशिंग का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। वीआईपी के लिए लगी लिफ्ट का संचालन शुरू हो गया है। दो अन्य सीनियर सिटीजन व मंदिर स्टाफ की लिफ्ट्स को लगानें का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट परिसर में साफ सफाई सीटिंग प्लान, लाइटिंग व फूलों की सजावट, आदि के प्लान को अंतिम रूप देकर काम करवाया जा रहा है।
मंच का निर्माण कार्य भी शुरू
अतिथियों के लिए टेंट सिटी में राम मंदिर परिसर मे जहां 25 नवंबर के ध्वजारोहण के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। परिसर की साफ सफाई के साथ मंच का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। वहीं आरएसएस के स्वयंसेवकों की टीम आमंत्रित 8 हजार लोगों के रहने, भोजन आदि की व्यवस्था में लगाई गई हैं। करीब ढाई से तीन हजार आमंत्रितों के लिए तीर्थ क्षेत्र पुरम में टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है जिसमें अयोध्या क्षेत्र व निकट के जिलों के अमंत्रितों को ठहरने की व्यवस्था रहेगी। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डा अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर में अतिथियों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगाने का काम पूरा हो गया है। तीसरी लिफ्ट पर काम चल रहा है। एक लिफ्ट केवल वीआईपी के लिए लगाई गई है। जिसका संचालन भी शुरू हो गया है।बताया गया कि मंदिर परिसर में सीता रसोई का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जिससे प्रभु राम लला के लिए भोग को तैयार किया जा रहा है। यह सीता रसोई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसका धार्मिक पूजन के साथ उद्घाटन किया गया है।
कलश यात्रा से उत्सव का शुभारंभ
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को होने जा रहे ध्वजारोहण उत्सव का शुभारंभ 20 नवंबर को 501 महिलाओं की कलश यात्रा से हो गया। यह कलश यात्रा सरयू तट से कलश में सरयू जल भर कर वैदिक पूजन के साथ शुरू होकर श्री राम जन्म भूमि मंदिर पर समाप्त हुई । कार्यक्रम में पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं ।
प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्गो की सुदृढ़ीकरण, साफ सफाई आदि से संबंधित कार्य, जल्द पूरा करें।




























