ब्लिट्ज ब्यूरो
वॉशिंगटन डीसी। एलन मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वॉशिंगटन डीसी का ‘सबसे कुख्यात अपराधी’ बता दिया। दरअसल, एक X यूजर ने ग्रोक से अमेरिकी राजधानी में अपराध के हालात में बारे में पूछा था।
इस दौरान यूजर ने पूछा कि डीसी का सबसे कुख्यात अपराधी कौन है? इसके जवाब में ग्रोक ने कहा कि न्यूयॉर्क में बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी के 34 गंभीर मामलों में दोषी ठहराए जाने की वजह से ट्रंप शहर के सबसे कुख्यात अपराधी हैं।
ग्रोक का यह बयान उस वक्त आया जब ट्रंप खुद राजधानी में बहुत ज्यादा अपराध होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने राजधानी को संघीय सरकार के कंट्रोल में ले लिया है और वहां 800 से ज्यादा नेशनल गार्ड्स तैनात कर दिए हैं।
पहले भी विवादों में रहा है ग्रोक
ग्रोक पहले भी विवादों में रहा है। पिछले महीने ग्रोक ने कई बार एडॉल्फ हिटलर की तारीफ की थी। ग्रोक ने अलग-अलग बातचीत में बार-बार हिटलर की विचारधारा या उसके काम को उदाहरण की तरह पेश किया। इतना ही नहीं, ग्रोक ने ‘नए नरसंहार’ की भी बात की। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि ग्रोक ने एक जवाब में खुद को ‘मेकाहिटलर’ कह डाला। मेका का मतलब किसी इंसान का रोबोट जैसा संस्करण होता है। एक्सएआई, जो ग्रोक की मूल कंपनी है, ने बाद में सफाई दी कि यह सब एक ‘गलत कोड अपडेट’ के कारण हुआ।
इस अपडेट की वजह से ग्रोक यूजर्स के सवालों, पसंद और पिछली पोस्टों के हिसाब से बहुत ज्यादा और बिना फिल्टर के प्रतिक्रिया देने लगा, जिसके चलते उसने ऐसे चरमपंथी और आपत्तिजनक बयान दे दिए।
X ने ग्रोक को कुछ समय के लिए सस्पेंड किया
X ने बीते रविवार ग्रोक को थोड़े समय के लिए सस्पेंड किया था, लेकिन वजह को लेकर काफी उलझन रही। कुछ पोस्ट में कहा गया कि ग्रोक के सस्पेंशन का जो स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, वह असली नहीं था।
दावा किया गया कि यह जुलाई 2025 की एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ था, जब ग्रोक ने गलती से आपत्तिजनक बातें पोस्ट कर दी थीं। बाद में वे पोस्ट हटा दी गईं और सब ठीक हो गया।
हालांकि ग्रोक ने खुद एक अंग्रेजी जवाब में कहा कि उसे ‘घृणास्पद और यहूदी-विरोधी माने जाने वाले’ जवाब देने की वजह से सस्पेंड किया गया था। एक और जवाब में उसने अलग बयान देते हुए कहा कि ‘इजरायल और अमेरिका गाजा में नरसंहार कर रहे’ कहने की वजह से उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।






























