ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। नए साल के पहले दिन गुजरात की भूपेंद्र पटेल की सरकार ने वाव-थराद को नया जिला घोषित किया। इसका मुख्यालय थराद होगा। बनासकांठा जिले का विभाजन कर दिया है। अब राज्य में कुल 34 जिले हो गए हैं। बनासकांठा जिले के मौजूदा 14 तालुकों में से 8 तालुका और 4 नगर पालिकाओं को नवगठित वाव-थराद जिले में शामिल किया जाएगा।
इसके साथ ही गुजरात में 9 नगरपालिकाओ को भी महानगरपालिका बनाने का निर्णय लिया गया। अब महानगरपालिकाओं की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी।
14 सालों बाद नए नये नगर निगमों का गठन
नये नगर निगमों का गठन 14 वर्ष बाद किया गया है। गांधीनगर नगर निगम 2010 में सरकार द्वारा गठित किया गया आखिरी नगर निगम था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नौ नए नगर निगमों के गठन को मंजूरी दी गई।
एक या दो दिन में जारी हो जाएगी अधिसूचना
गुजरात में वर्तमान में आठ नगर निगम हैं, जिनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने गांधीनगर में कहा, “एक या दो दिन में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले से सरकार को शहरी क्षेत्रों की उचित योजना बनाने और इन नगर निकायों को विकास के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने तथा निवासियों के लिए नई सुविधाएं बनाने में मदद मिलेगी। इन नए नगर निगमों को एक अधिसूचना के माध्यम से गुजरात प्रांतीय नगर निगम अधिनियम, 1949 के अंतर्गत लाया जाएगा।
नई महानगरपालिकाओं की लिस्ट
– नवसारी
– छाया-पोरबंदर
– मोरबी
– मेहसाणा
– गांधीधाम
– वापी
– आणंद
– नडियाद
– सुरेंद्रनगर-दुधरेज-वढवान