चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 11 जनवरी, 2026 से ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत 4,500 मेल कॉन्स्टेबल और 600 महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी। इनके साथ ही जीआरपी के लिए 400 मेल कॉन्स्टेबल के पद रिजर्व रखे गए हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम पदों की संख्या
पुरुष कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) 4,500
महिला कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) 600
पुरुष कॉन्स्टेबल (सरकारी रेलवे पुलिस) 400
कुल पदों की संख्या 5500
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 12वीं पास
10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना चाहिए
एज लिमिट : न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 25 वर्ष
आरक्षित वर्ग के लिए आयु में नियमानुसार छूट लागू हो सकती है
शारीरिक योग्यता
हाइट – पुरुष : 170 सेंटीमीटर
चेस्ट : 83 सेंटीमीटर
रिजर्व कैटेगरी के लिए हाइट में 2 सेंटीमीटर की छूट दी गई है
हाइट – महिला : मिनिमम 158 सेमी
रिजर्व कैटेगरी : 2 सेंटीमीटर की छूट
दौड़ : पुरुष : 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
महिला : 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़
एक्स सर्विसमैन : 5 मिनट में एक किमी की दौड़
रिजर्व कैटेगरी के लिए लागू होंगे ये नियम : nबीसीए/बीसीबी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को यह तय करना होगा कि उनका संबंधित प्रमाण पत्र 1 अप्रैल, 2025 के बाद बना हुआ हो और आवेदन की आखिरी तारीख तक मान्य रहे।
डीएससी/ओएससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए प्रमाण पत्र 13 नवंबर, 2024 के बाद जारी होना जरूरी है।
पूर्व सैनिक (ईएसएम) के आश्रितों के लिए प्रमाण पत्र 12 जनवरी, 2025 या उसके बाद जारी या संशोधित होना चाहिए।
सैलरी : 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
स्क्रीनिंग टेस्ट : नॉलेज टेस्ट
वेरिफिकेशन
एग्जाम
एग्जाम पैटर्न
हरियाणा जनरल नालेज : 20 प्रश्न
कंप्यूटर नॉलेज : 10 प्रश्न
सब्जेक्ट : जनरल नालेज
जनरल स्टडीज
जनरल साइंस
करेंट अफेयर्स
एग्रीकल्चर
जनरल एप्टीट्यूड
न्यूमेरिकल एबिलिटी
पशुपालन से संबंधित भी सवाल पूछे जाएंगे
कुल प्रश्नों की संख्या : 100
टोटल मार्क्स : 94.5
लैंग्वेज : हिंदी, इंग्लिश
क्वालिफाइंग मार्क्स : जनरल : 50%
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, अन्य रिजर्व कैटेगरी : 40%
से करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर Live Advertisement Segment में भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेश्न के लिए लॉग इन करें।
रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
इसमें नाम, पता, फोटो, सिग्नेचर दर्ज करें।
फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।































