ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा। उन्होंने कहा, ‘9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने फोन पर बात करने के लिए 3-4 बार कोशिश की। मैं बिजी था। फिर जब बात हुई तो उन्होंने बताया पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है।’ मोदी ने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है। यह पाकिस्तान के लिए भी नोटिस है कि जब तक वह भारत के खिलाफ आतंक का रास्ता नहीं छोड़ेगा , तब तक भारत एक्शन लेता रहेगा। पीएम ने कहा कि 9 मई की रात मैंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से कहा था कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। साथ ही कहा कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई की रात और 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था। चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस की अगर कल्पना की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वे वही प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं जो सीमापार से फैलाया गया है। कांग्रेस राज में उनकी तुष्टीकरण की नीति की वजह से आतंकवाद फला फूला। सेना के प्रति नेगेटिविटी कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है।
सबका समर्थन मिला
पीएम ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं। यूएन के 193 देशों में सिर्फ 3 देशों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। मोदी ने कांग्रेस सरकार के दौरान की डिप्लोमेसी पर अटैक करते हुए कहा कि मुंबई हमले के बाद भी कांग्रेस का पाकिस्तानी प्रेम नहीं रुका।
पीओके के सवाल पर सुनाया शेर
मोदी ने कहा कि ये सवाल मुझसे ही पूछ सकते हैं और किससे पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले पूछने वालों को जवाब देना होगा। किसकी सरकार ने पीओके पर पाकिस्तान को कब्जा करने का अवसर दिया था।
मोदी ने एक शेर का जिक्र किया ‘लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई।’ आजादी के बाद से ही जो फैसले लिए गए उनकी सजा आज तक देश भुगत रहा है।
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई तो कई बार हुई है लेकिन पहली बार भारत की ऐसी रणनीति बनी, जिसमें पहले जहां कभी नहीं गए थे वहां हम पहुंचे, पाकिस्तान के कोने कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया गया। बहावलपुर, मुरीदके भी जमींदोज कर दिया। भारत ने सिद्ध कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी।
पीएम के भाषण की बड़ी बातें
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सदन में चर्चा का जवाब पीएम मोदी ने दिया। पीएम मोदी ने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जो लक्ष्य तय किए गए थे, हमारी सेना ने इन लक्ष्यों को 100 फीसदी हासिल कर लिया। उनके जवाब की 10 खास बातें ये रहीं:-
1. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सेना को दी खुली छूट, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है।
2. पाकिस्तान ने हमला रोकने की गुहार लगाई, दुनिया के किसी नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के लिए नहीं कहा।
3.भारत ने हमलों के तुरंत बाद ही यह साफ कर दिया था कि उनका लक्ष्य आतंकी ठिकाने हैं और वो संघर्ष बढ़ाना नहीं चाहते। इसी वजह से पाकिस्तान के संधि की बात करते ही भारत ने युद्ध विराम किया।
4.भारत ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी के आगे नहीं झुकेगा।
5. अगर आतंकी हमला हुआ तो भारत अपनी शर्तों और अपने तय वक्त पर अपने हिसाब से जवाब देकर रहेगा।
6.भारत ने साफ कर दिया कि अब वो आतंकियों और आतंकियों को मदद करने वाली सरकार को अलग अलग नहीं देखेगा।
7. दुनियाभर ने पहली बार आत्मनिर्भर भारत की क्षमता को पहचाना। भारतीय हथियारों ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोल दी। भारतीय एयर डिफेंस की दुनिया भर में चर्चा है। 9 मई को भारत पर 1000 मिसाइल और ड्रोन से हमला हुआ और सभी हवा में नष्ट कर दिए गए।
8. भारत ने तकनीकी श्रेष्ठता साबित की और पाकिस्तान के कई एयरबेस पर सटीक हमले किए।
9. आतंकियों के मास्टरमाइंड को अब पता है कि भारत आएगा और मार के जाएगा। ये न्यू नॉर्मल है।
10. दुनिया भर के देशों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारत का समर्थन किया लेकिन कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी।































