ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत अब अपनी रक्षा क्षमता को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। भारतीय वायुसेना ने अपने खुद के बने फिफ्थ जनरेशन लड़ाकू विमान एएमसीए के लिए बड़ी योजना बनाई है। जहां पहले सिर्फ 120 विमानों की खरीद की बात थी, अब वायुसेना का टारगेट इसे बढ़ाकर 250 से ज्यादा विमानों तक करने का है। यह जानकारी भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में एएमसीए न सिर्फ भारत की हवाई ताकत को बढ़ाएगा, बल्कि इसे भविष्य की तकनीकों से भी लैस किया जाएगा।
एएमसीए एक स्टेल्थ फाइटर जेट है, जिसे भारत की एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) मिलकर बना रहे हैं। इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड करेगी। यह विमान दो इंजन वाला, मल्टी-रोल यानी कई तरह के मिशन करने वाला जेट होगा, जिसकी वजन क्षमता करीब 25 टन होगी, साथ ही एएमसीए को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह दुश्मन के रडार पकड़ न सके।































