ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इसरो में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.vssc. gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म लिंक एक्टिव हो गया है। वहीं इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र इसरो का सबसे बड़ा एवं सर्वाधिक महत्वपूर्ण केंद्र है।
पद का नाम- वैकेंसी
– असिस्टेंट (राजभाषा)-02
– लाइट व्हीकल ड्राइवर-05
– हैवी व्हीकल ड्राइवर-05
– फायरमैन-03
– कुक-01
योग्यता : इसरो में असिस्टेंट राजभाषा के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। साथ ही हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। ड्राइवर के लिए 10वीं पास, वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और 3-5 साल तक ड्राइविंग का अनुभव होना जरूरी है।
फायरमैन और कुक के लिए एसएसएलसी/एसएससी पास अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे। योग्यता से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- ISRO Recruitment 2025 Official Notification Download PDF
आयुसीमा : असिस्टेंट से लेकर कुक के पदों पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र पदानुसार 25-35 वर्ष तक होनी चाहिए।
सैलरी: इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 19,900 से लेकर 81,000 रुपये तक के पे लेवल के मुताबिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य वेतन भत्तों को मिलाकर इनहैंड सैलरी ज्यादा मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। पीईटी केवल फायरमैन के पदों के लिए रखा गया है।
आवेदन प्रक्रिया: नोटिफिकेशन ऑनलाइन फॉर्मेट में ही जारी किया गया है जिसमें साथ ही आवेदन लिंक भी दिया गया है। अभ्यर्थी सीधे इसरो की वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।