Site icon World's first weekly chronicle of development news

10200 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ लेनोवो टैब पी12

Lenovo Tab P12 launched with 10200 mAh battery
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। लेनोवो ने भारत में टैब पी12 टैबलेट लॉन्च किया है। इसमें मीडियाटेक डायमेंशन 7050 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 12.7 इंच का 3के एलसीडी डिस्प्ले, थिंकपैड-इंस्पायर्ड कीबोर्ड, लेनोवो टैब पेन प्लस, फिंगरप्रिंट रीडर, डॉल्बी एटमॉस पावर्ड जेबीएल चार-स्पीकर, 10200 एमएएच की बैटरी, 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा हैं। इसकी कीमत 34,999 रुपये है।

इसे लेनोवो के ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह थिंकपैड-इंस्पायर्ड कीबोर्ड और लेनोवो टैब पेन प्लस को सपोर्ट करता है। यह एक एड-ऑन एक्सेसरी है। लेनोवो ने कहा कि टैब पी12 पर बड़े डिस्प्ले का इस्तेमाल मल्टीटास्किंग के लिए एक साथ चार विंडो देखने के लिए किया जा सकता है। यानी कि इस टैब पर मल्टीटास्किंग का मजा दोगुना हो जाएगा। इसके अलावा, यह पांच फ्लोटिंग विंडो को सपोर्ट करता है।

लेनोवो टैब पी12 का वजन 615 ग्राम है। इसमें मेटल कंस्ट्रक्शन है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट रीडर का सपोर्ट दिया गया है। इसमें डॉल्बी एटमॉस पावर्ड जेबीएल चार-स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 10200 एमएएच की बैटरी मौजूद है। यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Exit mobile version