ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य और मध्यप्रदेश के छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ को राज्य सरकार 1 करोड़ रुपए का इनाम देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की।
सीएम ने भारतीय टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि छतरपुर की बेटी ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी एमपी के युवा खिलाड़ी खेलों में ऐसी ही भूमिका निभाते रहेंगे। इससे पहले क्रांति ने वीडियो कॉल पर परिजनों से बात की। क्रांति ने कहा कि हमने जो सपना देखा था वो जल्द पूरा हो गया। बता दें कि क्रांति के क्रिकेट के सपने को जिंदा रखने के लिए भाई और मां ने त्याग किए थे। मां ने अपने गहने तक बेच दिए थे।
आर्थिक तंगी से राष्ट्रीय गौरव तक का सफर : क्रांति गौड़ का सफर बेहद संघर्ष भरा रहा है। उनका परिवार घुवारा गांव की पुलिस चौकी के सामने स्थित दो कमरे के सरकारी पुलिस क्वार्टर में रहता है।
पारिवारिक स्थिति: क्रांति के पिता मुन्ना सिंह पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक थे, जो साल 2011 से सस्पेंड चल रहे हैं। परिवार के पास न तो अपनी कोई जमीन है और न ही खुद का मकान।































