ब्लिट्ज ब्यूरो
झज्जर । कजाकिस्तान में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों ने भारत का परचम लहराया। झज्जर की ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने डबल ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भाकर के साथ झज्जर की सुरुचि सिंह और पलक गुलिया ने मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया। मनु ने इवेंट में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 219.7 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की मा चियान्के ने 243.2 अंक हासिल किए, जबकि दक्षिण कोरिया की यांग जी-इन ने 241.6 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। तीनों ने ही एक-दूसरे को कड़ी टक्क र दी।
इससे पहले भारत ने टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की टीम ने 1730 पॉइंट्स हासिल किए, जो दूसरे स्थान पर रहे कोरिया से एक अंक और गोल्ड पदक विजेता चीन से 10 अंक कम थे। मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया, तीनों ने ही इस इवेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय फैंस ने भी उनकी काफी तारीफ की। भाकर ने 583 पॉइंट्स हासिल कर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया था, जिससे वो दूसरे स्थान पर रही जबकि चीन की कियानक्सुन याओ 584 अंक के साथ टॉप पर रहीं। वहीं, दूसरी ओर सुरुचि और पलक फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। क्वालिफिकेशन में मनु भाकर ने 583-18एक्स अंक हासिल किए, जिसमें उनकी आखिरी सीरीज में परफेक्ट 100 शामिल रहा। इसी प्रदर्शन की बदौलत वो तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची। सुरुचि सिंह ने 574-20एक्स के साथ 12वां और पलक गुलिया ने 573-14एक्स के साथ 17वां स्थान हासिल किया।